कर्बला तक जाएंगे ताजिये, डंका की गूंज पर दिखेंगे करतब: जमशेदपुर में मोहर्रम की तैयारियां पूरी

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : मोहर्रम की नौवीं (शनिवार) और दसवीं (रविवार) के मौके पर जमशेदपुर शहर में विभिन्न अखाड़ा कमेटियों द्वारा पारंपरिक जुलूस निकाले जाएंगे। इन जुलूसों के शांतिपूर्ण संचालन के लिए पूरे शहर में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। जुलूस में डंका की गूंज पर खिलाड़ी अपने करतब दिखाएंगे, वहीं आकर्षक रूप से सजाए गए ताजिए लोगों के आकर्षण का मुख्य केंद्र होंगे।

टेल्को, कीताडीह, जुगसलाई, गोलमुरी, सोनारी, बिष्टुपुर और धातकीडीह की अखाड़ा कमेटियों ने जुलूस निकालने की अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। हालांकि, आजाद नगर और मानगो की अखाड़ा कमेटियों ने इस बार जुलूस नहीं निकालने का निर्णय लिया है।

सेंट्रल मोहर्रम अखाड़ा कमेटी के अध्यक्ष हसीन अहमद ने बताया कि शहर में 67 से अधिक लाइसेंसी और 15 से 20 गैर-लाइसेंसी अखाड़ा कमेटियां अपने-अपने क्षेत्रों से जुलूस निकालेंगी। ये जुलूस साकची पंप हाउस और बिष्टुपुर कर्बला तक जाएंगे। नौवीं और दसवीं के दिन कई कमेटियों द्वारा पगड़ी सम्मान समारोह और लंगर का भी आयोजन किया जाएगा। साकची मोहम्मडन लाइन को आकर्षक विद्युत सज्जा से सजाया गया है।

सोनारी बालीचेला की शोहदा-ए-कर्बला कमेटी के अध्यक्ष आजाद सुल्तान ने बताया कि नौवीं का जुलूस मोहल्ले में ही निकलेगा, जबकि दसवीं को भव्य जुलूस कर्बला तक जाएगा। धातकीडीह कब्रिस्तान रोड से मोहम्मद हाफिज अखाड़ा कमेटी का शानदार ताजिया निकलेगा, जिसे देखने दूर-दूर से लोग आते हैं। बिष्टुपुर चूना शाह बाबा मछली लाइन अखाड़ा कमेटी के अध्यक्ष मो. बिलाल ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

Share This Article