धनबाद | पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर के धनबाद मंडल अंतर्गत रेलवे सुरक्षा बल (रेसुबल) पोस्ट धनबाद ने ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। संयुक्त कार्रवाई में रेल यात्री का मोबाइल चोरी करने वाले एक आदतन अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरित मोबाइल बरामद किया गया है।
प्लेटफार्म पर रंगे हाथ पकड़ा गया आरोपी
दिनांक 16 जनवरी 2026 को वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में रेसुब पोस्ट धनबाद, CIB/धनबाद एवं GRPS धनबाद की संयुक्त टीम द्वारा धनबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 04 के हावड़ा छोर पर जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान सुबह 11:30 बजे एक व्यक्ति को रेल यात्री का चोरित मोबाइल फोन के साथ पकड़ा गया।
मेमु ट्रेन में चोरी की बात स्वीकार
पूछताछ के दौरान पकड़े गए व्यक्ति ने गाड़ी संख्या 13553 (आसनसोल–वाराणसी मेमु) ट्रेन में यात्रा के दौरान एक रेल यात्री का मोबाइल चोरी करने की बात स्वीकार की। बरामद मोबाइल को दोपहर 12:00 बजे विधिवत जब्त किया गया, जबकि आरोपी को 12:30 बजे गिरफ्तार किया गया।
राजकीय रेल थाना में केस दर्ज
घटना के संबंध में राजकीय रेल थाना धनबाद के पु०अ०नि० उपेन्द्र पासवान द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर GRP धनबाद थाना कांड संख्या 25/26, दिनांक 16/01/26, धारा 317(5) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है। अनुसंधान का दायित्व पु०अ०नि० सुमेश्वर पासवान को सौंपा गया है।
बरामद मोबाइल का विवरण
गिरफ्तार अभियुक्त के पास से
नीले रंग का SAMSUNG कंपनी का S25 FE स्मार्टफोन
IMEI नंबर:
(1) 354872/34/535201/1
(2) 355065/65/535201/5
बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत करीब ₹75,000 बताई गई है।
मोबाइल मालिक का विवरण
चोरित मोबाइल के मालिक की पहचान दीपंकर देवनाथ (उम्र लगभग 38 वर्ष), पिता—सुभाष चंद्र देवनाथ, निवासी—संग्रामगढ़, श्रीधर वंशीधर रोड, थाना—नौवापाड़ा, जिला—नॉर्थ 24 परगना (पश्चिम बंगाल) के रूप में हुई है।
चोरी करने का तरीका
अभियुक्त यात्रियों की भीड़-भाड़ का फायदा उठाकर आसनसोल से धनबाद के बीच पैसेंजर ट्रेन में यात्री बनकर यात्रा करता था और मौका पाकर मोबाइल चोरी कर लेता था।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम राम नोनिया है, जो चिनाकुड़ी, थाना—कुलटी, जिला—पश्चिम वर्धमान (पश्चिम बंगाल) का निवासी है।
आपराधिक इतिहास भी सामने आया
CCTNS/ICJS में जांच के दौरान अभियुक्त का आपराधिक इतिहास सामने आया है। उसके विरुद्ध साउथ आसनसोल थाना कांड संख्या 434/19, दिनांक 25/11/2019,
धारा 399, 402 IPC एवं 25(1B)(A)/27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज पाया गया।
इसके अलावा अभियुक्त ने मौखिक रूप से स्वीकार किया कि उसके खिलाफ आसनसोल GRPS में चोरी के दो अन्य मामले भी दर्ज हैं।

