मिरर मीडिया : नगर निगम द्वारा अवैध अतिक्रमण पर लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में धनबाद के रेलवे स्टेशन का दक्षिणी छोर से लेकर पुराना बाजार पानी टंकी होते हुए हावड़ा मोटर तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में अवैध अतिक्रमण किये गए दुकानों को हटाया गया।
बता दें कि निगम के द्वारा लगातार अभियान चलाकर शहर के विभिन्न स्थानों में अवैध अतिक्रमण किये गए दुकानों, प्रतिष्ठानों को हटाया जा रहा है इसी क्रम में शनिवार को निगम द्वारा पुराना बाजार के इस क्षेत्र में अभियान चलाया गया।
बता दें कि पुराना बाजार का यह क्षेत्र ऐसे ही संकरा है और उसपर से भी सड़क के किनारे अवैध अतिक्रमण कर और भी संकरा कर दिया गया है जिससे यातायात व्यवस्था पर जाम का ग्रहण लग जाता है। हालांकि निगम द्वारा जो दुकानदारों को दुकान अलॉटमेंट किया गया है उससे हटकर अवैध रूप से बढ़ाकर कब्ज़ा कर लिया गया है।

हालांकि निगम की इस कार्रवाई से दुकानदारो ने विरोध जरूर किया है और रोष भी प्रकट किया है फिर भी विभाग ने कार्रवाई जारी रखी है। वहीं निगम की माने तो आगे भी अतिक्रमण पर इसी तरह कार्रवाई जारी रहेगी और अवैध रूप से किये गए अतिक्रमण को हटाया जाना जारी रहेगा।

