शुक्रवार को टाउन हॉल में जिला प्रशासन द्वारा प्रतिभाशाली दिव्यांगजनों को किया जाएगा सम्मानित
मिरर मीडिया : शुक्रवार, 3 दिसंबर 2021 को न्यू टाउन हॉल में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर निर्धारित कार्यशाला के दौरान विशेष उपलब्धि प्राप्त किए हुए जिले के प्रतिभाशाली दिव्यांगजनों को सम्मानित किया जाएगा। इस संबंध में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप ने बताया कि दिव्यांगजनों में प्रतिभा की भरमार है। जिसे और निखारने की आवश्यकता है।
उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर न्यू टाउन हॉल धनबाद में एक कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जिले के प्रतिभाशाली दिव्यांगजनों को सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि वैसे दिव्यांगजन जिन्हें किसी विशेष क्षेत्र में उपलब्धि प्राप्त हुई हो। वह चयन की प्रक्रिया में शामिल होने हेतु अपने प्रमाण पत्रों को गुरुवार तक जिला समाज कल्याण कार्यालय में जमा करा सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए दूरभाष संख्या 9771188595 एवं 7717723681 पर संपर्क किया जा सकता है।

