Dhanbad के सिंदरी विधान सभा क्षेत्र बलियापुर थाना क्षेत्र के सीम टांड़ के रहने वाला तपन मंडल का सिंदरी अदानी सीमेंट एसीसी कंपनी में 3 अगस्त दिन शनिवार को काम करने के दौरान करीबन 3:30 बजे तबीयत बिगड़ जाने के बाद अदानी सीमेंट एसीसी कंपनी के अधिकारियों और मजदूरों ने निजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया जहाँ डॉक्टरों के टीम ने तपन मंडल का बेहतर ईलाज के लिए रांची रेफर कर दिया जहा दो दिन ईलाज के दौरान तपन मंडल का मौत हो गई।

तपन मंडल की मौत की खबर फैलते ही ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए, तपन मंडल का शव लेकर ने सिंदरी अदानी सीमेंट एसीसी कंपनी के मुख्य गेट के पास पहुंचकर मुआवजा और नियोजन की मांग करने लगे। मौके पर सिंदरी विधान सभा के मासस पार्टी केंद्रीय सचिव बबलू महतो,भाजपा पार्टी के ग्रामीण जिला अध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर, जेएमएम पार्टी के केंद्रीय सदस्य धारणी धारण मंडल,भाजपा ST मोर्चा के ग्रामीण अध्यक्ष रविश्वर मरांडी, मेल पार्टी सदस्य सागर मंडल, JMM रामू मंडल, जेबीकेएसएस पार्टी के आशीष महतो, सिंदरी विधान सभा के विधायक प्रतिनिधि कुमार महतो पहुंचे।
अदानी सीमेंट एसीसी कंपनी से मृतक के परिजन को मुआवजा और नियोजन की मांग करने लगे इस दौरान सिंदरी अदानी सीमेंट एसीसी कंपनी प्रबंधक से दो बार वार्ता की गई वार्ता में अदानी सीमेंट कंपनी की ओर से मृतक के परिजन को 11 लाख रुपए मात्र दे रही है और नियोजन देने से इंकार कर रही है जिस कारण सभी लोग शव को लेकर अदानी सीमेंट एसीसी कंपनी के गेट पर जम गए।
दो बार की वार्ता विफल होने की सूचना सिंदरी डीएसपी और झरिया CO को मिलते ही दोनो अधिकारी अदानी सीमेंट कंपनी पहुंचे और मृतक के परिजन नेताओ और अदानी सीमेंट एसीसी कंपनी के बीच त्रिपक्षी वार्ता करवाया गया जो की वह भी विफल रही। साथ ही वार्ता विफल होने के बाद नेताओ और परिजनों ने गेट पर अदानी सीमेंट एसीसी कंपनी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किए और मुर्दाबाद के नारे लगाएं।इस दौरान नेताओ ने अदानी सीमेंट एसीसी कंपनी का चक्का जाम करने और शव नहीं उठाने की घोषणा की।