Homeजमशेदपुरमानगो नगर निगम कार्यपालक पदाधिकारी की अध्यक्षता में एसईपी घटक के तहत...

मानगो नगर निगम कार्यपालक पदाधिकारी की अध्यक्षता में एसईपी घटक के तहत टास्क फोर्स की बैठक

जमशेदपुर : दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के एसईपी घटक के तहत आज कार्यालय मानगो नगर निगम में कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय की अध्यक्षता में टास्क फ़ोर्स की बैठक का आयोजन किया गया। कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक व यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक के द्वारा 51 लाभुक के प्राप्त आवेदनों की जांच करते हुए 43 लाभुकों का आवेदन को बैंकों में भेजने के लिए अनुमोदन दिया गया। कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि अनुमोदित आवेदनों को बैंक भेजने के बाद सभी लाभुकों को सूचित किए जाएंगे। उन्होने बताया कि बैंकों से लोन प्राप्त होने के बाद ससमय रीपेमेंट करना अनिवार्य है। इस योजना के तहत अधिकतम ₹200000 तक का लोन शहरी गरीब लाभुकों को बैंकों से दिया जाता है व इसके लिए कार्यालय द्वारा आयोजित टास्क फोर्स के बैठक के माध्यम से आवेदनों को बैंक ऋण उपलब्ध कराने के लिए बैंकों में अग्रसारित किए जाते हैं। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि सभी लाभुकों के आवेदनों की ऑनलाइन प्रविष्टि डे एनयूएलएम पोर्टल में कर दी गई है। बैठक में बैंक ऑफ इंडिया ओल्ड पुरुलिया रोड के शाखा प्रबंधक, यूनियन बैंक के शाखा प्रबंधक, सीएमएम निर्मल कुमार एवं अन्य टास्क फोर्स के सदस्य उपस्थित थे।

Most Popular