रामगढ़ में अवैध खनन पर कसेगा शिकंजा, उपायुक्त की अध्यक्षता में टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक

KK Sagar
2 Min Read

रामगढ़: जिले में अवैध खनन और परिवहन पर पूरी तरह से रोक लगाने को लेकर गुरुवार को समाहरणालय सभाकक्ष में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज ने की, वहीं पुलिस अधीक्षक अजय कुमार भी उपस्थित रहे।

बैठक की शुरुआत में जिला खनन पदाधिकारी निशांत अभिषेक ने अब तक किए गए कार्रवाईयों की विस्तृत जानकारी प्रेजेंटेशन के माध्यम से दी। उन्होंने चितरपुर प्रखंड के भुचुंगडीह क्षेत्र में अवैध मुहानों में लगी आग की जानकारी भी साझा की, जिस पर उपायुक्त ने गंभीरता से चर्चा की और आग पर काबू पाने के लिए सीसीएल के महाप्रबंधक, अंचल अधिकारी चितरपुर समेत संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उपायुक्त ने विगत समय में अवैध खनन पर की गई कार्रवाई की सराहना करते हुए इसे और भी प्रभावी बनाने की बात कही। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि जिले में किसी भी स्थान से अवैध खनन की सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई की जाए और ऐसे मुहानों को पूरी तरह बंद किया जाए। साथ ही सभी परियोजनाओं के महाप्रबंधकों और एरिया सिक्योरिटी ऑफिसर्स को सख्त निर्देश दिए गए कि अवैध खनन को किसी भी कीमत पर न होने दिया जाए और सभी अवैध मुहानों की उचित डोजरिंग सुनिश्चित की जाए।

अवैध बालू परिवहन पर भी सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए। सभी अंचल अधिकारी और थाना प्रभारियों को कहा गया कि अवैध बालू ढुलाई पर पूरी तरह अंकुश लगाया जाए।

बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी, विभिन्न परियोजनाओं के महाप्रबंधक, अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....