टाटा मोटर्स ने उतारे 17 नए ट्रक, ‘लौहनगरी’ में बने 10 हैवी लोडर मचाएंगे धूम

Manju
By Manju
3 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर: भारतीय सड़कों की बादशाहत बरकरार रखने के लिए टाटा मोटर्स ने मंगलवार को एक बड़ा दांव खेला है। नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित एक मेगा इवेंट में कंपनी ने एक साथ 17 नए कमर्शियल वाहन लॉन्च किए। इस लॉन्चिंग की सबसे खास बात यह रही कि इन 17 योद्धाओं में से 10 ‘सुपर ट्रक’ खास तौर पर जमशेदपुर प्लांट की भट्ठियों और असेंबली लाइनों में तैयार किए गए हैं।

जमशेदपुर प्लांट: हैवी कमर्शियल व्हीकल का ‘असली किंग’
​टाटा मोटर्स के प्रबंध निदेशक गिरीश वाघ ने इन ट्रकों को राष्ट्र को समर्पित करते हुए जमशेदपुर प्लांट की कार्यक्षमता पर मुहर लगा दी है। प्राइमा और सिग्ना सीरीज के जो 10 अपग्रेडेड मॉडल पेश किए गए हैं, वे अब पहले से 1.8 टन ज्यादा पेलोड (वजन) ढोने की क्षमता रखते हैं।

क्या है इन नए ट्रकों में खास?
​ इसमें लगा 6.7 लीटर का पावरफुल कमिंस इंजन पुराने मॉडल की तुलना में 7% ज्यादा माइलेज देगा। यानी ट्रांसपोर्टर्स की बचत अब और ज्यादा होगी। ये ट्रक केवल लोहे के डिब्बे नहीं, बल्कि चलते-फिरते सुरक्षा कवच हैं। ये यूरोपीय केबिन सेफ्टी स्टैंडर्ड (R29) पर खरे उतरते हैं। पहली बार इन भारी ट्रकों में ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) जैसी तकनीक दी गई है, जो सड़क हादसों को रोकने में मदद करेगी। कंपनी ने 7 से 19 टन के सेगमेंट में बिल्कुल नई ‘अजूरा’ सीरीज भी लॉन्च की है।

अब बिजली से दौड़ेंगे भारी ट्रक: टाटा ट्रक्स डॉ़ट ईवी
​भविष्य की जरूरतों को देखते हुए टाटा ने 7 से 55 टन की रेंज में इलेक्ट्रिक ट्रक भी बाजार में उतारे हैं। इसमें मुख्य आकर्षण हैं।
​अल्ट्रा ईवी (Ultra EV)
​प्राइमा ई.55एस (Prima E.55S)
​प्राइमा ई.28के टिपर (Prima E.28K Tipper)

यह लॉन्चिंग भारतीय अर्थव्यवस्था की बदलती रफ्तार का संकेत है। जमशेदपुर में निर्मित ये 10 ट्रक अब देश भर के हाईवे पर लॉजिस्टिक्स की लागत घटाने और परिवहन को अधिक सुरक्षित बनाने का काम करेंगे। इस दौरान कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट राजेश कौल, अनिरुद्ध कुलकर्णी और विशाल बादशाह भी मौजूद रहे।

Share This Article