डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : टाटा स्टील झारखण्ड में 11 हजार करोड़ रुपए का निवेश करेगी। इसके लिए मुख्यमंत्री के साथ दावोस मे एमड़ी टी वी नरेंद्रन के साथ एमओयू किया है और 2028-29 मे सभी चार प्रोजेक्ट धरातल मे उतर जाएगी। यह कहना है टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट डी बी सुंदरा रामम का। 77 वें गणतंत्र दिवस पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बताया कि टाटा स्टील शून्य कार्बन उत्सर्जन के लिए दो प्रोजेक्ट पर काम कर रही है जिस पर लगभग 7000 करोड़ का निवेश हो रहा है। इसके अलावा टिनप्लेट कंपनी के विस्तारीकरण पर 2600 करोड़ और कोम्बी मिल मे 1100 करोड़ का निवेश कर रही है। कोम्बी मिल अभी रेम्प अप स्टेज पर है। मुख्यमंत्री से समय लिया जा रहा है ताकि इसका उद्घाटन हो सके।
वही गणतंत्र दिवस समारोह को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि संविधान हमारे देश के लिए गीता, बाइबल और कुरान की तरह है और देश के विकास मे टाटा स्टील ने भी महती भूमिका निभाई है। वर्तमान मे टाटा स्टील वन नेशन वन स्टील की दिशा मे काम कर रही है। टाटा स्टील समुदाय के विकास के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल प्रशिक्षण सहित अन्य क्षेत्रों मे काम कर रही है। टाटा स्टील सेफ्टी, अनुशासन, नैतिकता पर लगातार काम कर रही है। इस मौके पर उन्होंने परेड का भी निरीक्षण किया और सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।

