डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : लौहनगरी जमशेदपुर में दुर्गा पूजा से पहले बोनस समझौते का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में टाटा स्टील द्वारा संचालित यूनाइटेड क्लब ने भी अपने कर्मचारियों के लिए बंपर बोनस की घोषणा की है। इस समझौते के तहत, क्लब के 126 कर्मचारियों को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बोनस मिलेगा।
बोनस की राशि और भुगतान
- कर्मचारियों को अधिकतम 55,817 रुपये और न्यूनतम 26,042 रुपये का बोनस दिया जाएगा।
- बोनस की यह राशि कर्मचारियों की ग्राहक सेवा, क्लब को हुए मुनाफे और उनके योगदान को ध्यान में रखकर तय की गई है।
- बोनस का भुगतान 25 सितंबर तक सभी कर्मचारियों के बैंक खातों में कर दिया जाएगा।
यह बोनस राशि जमशेदपुर के पास स्थित एशिया के दूसरे सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र, आदित्यपुर में कई मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारियों के बोनस से भी अधिक है, जिससे यूनाइटेड क्लब के कर्मचारियों में खुशी की लहर है।
समझौते पर हस्ताक्षर
बोनस समझौते पर क्लब प्रबंधन की ओर से प्रेसिडेंट प्रबाल घोष, रंजन कुमार सिंह, कुमार गोपाल, मनीष कुमार श्रीवास्तव, मनसावी दुआ राय, और मो. परवेज ने हस्ताक्षर किए। वहीं, कैंटीन होटल एंड रेस्टोरेंट वर्कर्स यूनियन की ओर से अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, कार्यकारी अध्यक्ष बीके डिंडा, महासचिव ददन सिंह, माधव हरपाल, और राजू सोना ने हस्ताक्षर किए।

