तत्काल टिकट बुकिंग में अब मिलेगी और रफ्तार, IRCTC अपने सर्वर सिस्टम को कर रहा है अपग्रेड

KK Sagar
4 Min Read

लखनऊ/नई दिल्ली: भारतीय रेलवे के ऑनलाइन टिकटिंग प्लेटफॉर्म IRCTC ने यात्रियों की सुविधा और तेजी से टिकट बुकिंग सुनिश्चित करने के लिए अपने सर्वर सिस्टम को पूरी तरह से अपग्रेड करने का फैसला लिया है। यह तकनीकी सुधार अगले कुछ दिनों में पूरे देश में लागू हो जाएगा और खासतौर पर तत्काल टिकट बुकिंग के अनुभव को पूरी तरह बदल देगा।


🔧 क्या है इस सर्वर अपग्रेड का उद्देश्य?

IRCTC द्वारा यह सर्वर अपग्रेड कई उद्देश्यों को ध्यान में रखकर किया जा रहा है:

बुकिंग स्पीड में इजाफा करना

सर्वर क्रैश या हैंग होने की घटनाओं को रोकना

बॉट और एजेंट आधारित बुकिंग पर रोक लगाना

आम यात्रियों को बेहतर अनुभव प्रदान करना


💡 क्या-क्या बदलेगा इस अपग्रेड के बाद?

✅ 1. बुकिंग स्पीड में जबरदस्त बढ़ोतरी

अब IRCTC प्लेटफॉर्म हर मिनट में:

1.5 लाख टिकट बुकिंग कर सकेगा

40 लाख इनक्वायरी (PNR, ट्रेन खोज) प्रोसेस कर सकेगा
पहले यह क्षमता लगभग 30,000 से 32,000 टिकट प्रति मिनट तक ही सीमित थी।

✅ 2. तत्काल टिकट बुकिंग में तेजी और पारदर्शिता

तात्काल बुकिंग के दौरान अब बॉट्स को सिस्टम में प्रवेश करने से रोक दिया जाएगा।

आम यात्रियों को अधिक अवसर मिलेंगे क्योंकि अब बुकिंग अधिक पारदर्शी होगी।

बुकिंग के समय अब OTP वेरिफिकेशन अनिवार्य होगा।

✅ 3. आधार आधारित यूजर वेरिफिकेशन

अब केवल आधार से लिंक्ड IRCTC अकाउंट से ही तत्काल टिकट बुक किया जा सकेगा।

इससे एक ही व्यक्ति के कई फर्जी ID से बुकिंग करने की प्रवृत्ति रुकेगी।


🚫 बॉट्स और दलालों पर लगाम

पिछले कुछ महीनों में IRCTC ने बॉट्स और फर्जी यूजर ID से हो रही बुकिंग पर कड़ी कार्रवाई की है:

अब तक 2.5 करोड़ से अधिक संदिग्ध यूजर ID को डीएक्टिवेट किया गया है।

IRCTC ने वेबसाइट के 87% स्टैटिक कंटेंट को CDN (Content Delivery Network) पर माइग्रेट कर दिया है, जिससे साइट की लोडिंग और प्रोसेसिंग में काफी तेजी आई है।

CAPTCHA को और अधिक स्मार्ट व एडवांस बनाया गया है ताकि स्क्रिप्ट या बॉट का उपयोग असफल हो।


📱 मोबाइल ऐप में भी होंगे बदलाव

IRCTC मोबाइल ऐप को भी इस सर्वर अपग्रेड के अनुसार अपडेट किया जा रहा है:

ऐप की स्पीड बेहतर होगी

OTP और आधार वेरिफिकेशन फीचर जोड़ा गया है

यूजर इंटरफेस को आसान और सरल बनाया गया है


👥 यात्रियों की राय

लखनऊ से यात्रा कर रहे राजेश मिश्रा का कहना है,

“IRCTC की वेबसाइट कई बार बुकिंग के समय हैंग हो जाती थी, विशेषकर तत्काल के वक्त। अगर यह अपग्रेड सही से काम करता है, तो यह आम यात्री के लिए वरदान साबित होगा।”


🗓️ यह बदलाव कब से लागू होगा?

सर्वर अपग्रेड का काम 15 जुलाई 2025 तक पूर्ण रूप से लागू किया जाएगा।

फिलहाल यह सिस्टम बीटा टेस्टिंग मोड में चल रहा है, और कुछ ज़ोन में इसका ट्रायल शुरू हो चुका है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....