गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड का मास्टरमाइंड तौसीफ बांग्लादेश भागने की फिराक में पकड़ा गया

Manju
By Manju
1 Min Read

डिजिटल डेस्क। कोलकाता: पटना के पारस अस्पताल में सजायाफ्ता गैंगस्टर चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या के मामले में मुख्य आरोपी तौसीफ रजा उर्फ बादशाह को कोलकाता के आनंदपुर इलाके से गिरफ्तार किया गया। बिहार और बंगाल एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में एक गेस्ट हाउस से तौसीफ सहित पांच लोगों को पकड़ा गया। तौसीफ ने पूछताछ में कबूला कि वह हत्या के बाद बांग्लादेश भागने की योजना बना रहा था। यह सनसनीखेज हत्या 17 जुलाई 2025 को हुई, जब पांच शूटरों ने अस्पताल के आईसीयू में घुसकर चंदन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई।

चंदन, जो बक्सर का कुख्यात अपराधी था, हत्या सहित 24 मामलों में आरोपी था और पैरोल पर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती था। पुलिस के मुताबिक, यह हत्या गैंगवार का हिस्सा हो सकती है, जिसमें पुरुलिया जेल में बंद शेरू सिंह ने सुपारी देकर साजिश रची। तौसीफ के साथ उसके मौसेरे भाई निशु खान, हर्ष, और भीम को भी गिरफ्तार किया गया। सीसीटीवी फुटेज में तौसीफ सबसे आगे दिखा, जो फुलवारी शरीफ में जमीन का कारोबार करता है। पुलिस अन्य संदिग्धों की तलाश में छापेमारी कर रही है। इस घटना ने बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।

Share This Article