जमशेदपुर : झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मंगलवार को 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। घोषित परिणाम के अनुसार चाकुलिया के आनंद मार्ग स्कूल के दसवीं की परीक्षा में श्रेया सोनगिरी ने 98 फीसदी नंबर लाकर स्टेट टॉपर बन परिवार और शहर का मान बढ़ाया है। श्रेया ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार और शिक्षकों को दिया है। सोनगिरी को हिंदी में 98 संस्कृत में 98 गणित में 98 विज्ञान में 98 और सामाजिक विज्ञान में 98 अंक प्राप्त हुए हैं। श्रेया के पिता सुनील वरण सोनगिरी पेशे से शिक्षक है और मां सुप्रिया सोनगिरी एक गृहणी है। श्रेया का सपना आगे चलकर अपने पिता की तरह शिक्षक बनने का हैं। श्रेया की इस सफलता से परिजनों और शिक्षकों में खुशी की लहर है। श्रेया ने भी बताया कि वह अपनी कामयाबी को यही रुकने नहीं देना चाहती है। वह खूब मेहनत कर अपने माता-पिता का खूब नाम रौशन करना चाहती है। उसने बताया कि उसने जी तोड़ मेहनत की और अपने परिवार और टीचर के साथ और आशीर्वाद से आज यह मुकाम हासिल किया है।