मिरर मीडिया : आज 5 सितम्बर भारत के पूर्व राष्ट्रपति और महान शिक्षाविद डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस है। इस दिन को देशभर में टीचर्स डे के रूप में मनाया जाता है। एक बार की बात है राधा कृष्णन के कुछ शिष्य उनका जन्मदिन मनाने की अनुमति लेने गए थे। इस बात पर राधाकृष्णन ने कहा था, मेरा जन्मदिन अगर शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाएगा तो मुझे गर्व होगा। इसके बाद से ही 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाने लगा। पहली बार शिक्षक दिवस 1962 में मनाया गया था।
सर्वपल्ली राधा कृष्णन के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस महान राष्ट्रपति ने कहा कि पूरी दुनिया एक विद्यालय है जहां से कुछ न कुछ सीखने को मिलता है. जीवन में शिक्षक हमें केवल पढ़ाते नहीं, वे अच्छे-बुरे के बीच फर्क करना सिखाते हैं. कहा जाता है कि राधाकृष्णनन छात्रों की पढ़ाई से ज्यादा उनके बौद्धिक विकास पर ध्यान देते थे।