डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: वर्ल्ड कप के साथ स्वदेश लौटी टीम इंडिया: टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारतीय टीम की स्वदेश वापसी हो चुकी है। टीम इंडिया विश्व कप के साथ दिल्ली पहुंच गई है।
दिल्ली एयरपोर्ट पर फैंस ने किया भव्य स्वागत
वहीं , एयरपोर्ट पर पहुंचते ही फैंस अपने हीरोज की एक झलक पाने को बेताब नजर आए। क्रिकेट फैंस सुबह 5 बजे से ही दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर खिलाडि़यों के स्वागत के लिए एकत्रित हो गए थे। टीम इंडिया के आते ही फैंस रोहित शर्मा और विराट कोहली के नारे लगाने लगे और विश्व विजेता टीम का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान रोहित शर्मा फैंस को टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी दिखाई और सुरक्षा घेरे के बीच टीम बस में सवार हो गए। विराट कोहली ने भी हाथ हिलाकर फैंस का अभिभावदन किया।
भारतीय खिलाडि़यों से प्रधानमंत्री मोदी करेंगे मुलाकात
बता दें कि भारतीय टीम करीब 11 बजे पीएम आवास पहुंच चुकी है। जहां पीएम मोदी भारतीय खिलाडि़यों से मुलाकात कर उन्हें सम्मानित करेंगे। फिर ब्रेकफास्ट के बाद टीम इंडिया मुंबई के लिए रवाना होगी।
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।