मिरर मीडिया : पृथ्वी की निगरानी करनेवाले सैटेलाइट EOS-03 की सफल लॉन्चिंग के बाद ISRO को बड़ा झटका लगा है। दरअसल लॉन्चिंग के बाद इस सैटेलाइट ने दो चरण सफलता पूर्व पूरे किए लेकिन कुछ देर बाद क्रोयोजेनिक इंजन में तकनीकी खराबी आ गई और इससे आंकड़े मिलने बंद हो गए। काफी कोशिशों के बाद जब आंकड़े नहीं मिले तो कुछ देर बाद इसरो ने मिशन के पूरा नहीं होने की घोषणा कर दी। लॉन्चिंग के बादइसे जीएसएलवी-एफ 10 द्वारा जियोसिंक्रोनस ट्रांसफर ऑर्बिट में स्थापित किया जाना था।
आपको बता दें कि इस सैटेलाइट को श्री हरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से लॉन्च किया गया। जानकारी के मुताबिक यह सैटेलाइट 10 साल तक सेवाएं देता। जबकि इस अभियान का उद्देश्य नियमित अंतराल पर बड़े क्षेत्र की वास्तविक समय पर तस्वीरें उपलब्ध कराना, प्राकृतिक आपदाओं की त्वरित निगरानी करना और कृषि, वनीकरण, जल संसाधनों तथा आपदा चेतावनी प्रदान करना, चक्रवात की निगरानी करना, बादल फटने आदि के बारे में जानकारी प्राप्त करना है।