बिहार की राजनीति इन दिनों राष्ट्रीय जनता दल के अंदरूनी तनाव और पारिवारिक विवादों सुर्खियों में है। तेज प्रताप यादव अपने नए रिश्ते को लेकर पार्टी और परिवार से बेदखल किए जा चुके हैं। अब अनुष्का यादव संग रिश्ते और लालू यादव के एक्शन पर तेज प्रताप यादव का पहला बयान सामने आया है। तेज प्रताप यादव ने सुबह-सुबह एक्स पर पोस्ट कर अपने दिल की बात रखी।

“मेरी सारी दुनिया बस आपदोनों में ही समाई”
तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक भावनात्मक पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने अपने माता-पिता लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के प्रति प्रेम और समर्पण जताया। उन्होंने लिखा, “मेरे प्यारे मम्मी पापा…. मेरी सारी दुनिया बस आपदोनों में ही समाई है। भगवान से बढ़कर है आप और आपका दिया कोई भी आदेश। आप है तो सबकुछ है मेरे पास। मुझे सिर्फ आपका विश्वास और प्यार चाहिए ना कि कुछ और। पापा आप नहीं होते तो ना ये पार्टी होती और ना मेरे साथ राजनीति करने वाले कुछ जयचंद जैसे लालची लोग। बस मम्मी पापा आपदोनो स्वस्थ और खुश रहे हमेशा।
किस जयचंद की ओर इशारा कर रहे तेज प्रताप
तेज प्रताव के पोस्ट में अपने माता-पिता यानी लालू-राबड़ी को लेकर पुत्र प्रेम साफ झलक रहा है। हालांकि, इस पोस्ट में जो लाइन सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाली है वो राजद में मौजूद जयचंद की ओर इशारा है। अब सवाल है कि आखिर राजद में ये कौन है जयचंद, जिसके लिए लालू को तेज प्रताप यादव संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं।
पिता लालू ने तोड़ा नाता
इससे पहले 25 मई को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया। यही नहीं लालू ने उनके साथ सभी पारिवारिक संबंध भी तोड़ दिए। लालू ने एक्स पर अपने पोस्ट में कहा, निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना सामाजिक न्याय के हमारे सामूहिक संघर्ष को कमजोर करता है। बड़े पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण और गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों तथा संस्कारों के अनुरूप नहीं है। उक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं। अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी। उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित भी किया जाता है।
यादव परिवार में पूरा विवाद तब शुरू हुआ। जब तेज प्रताप के 24 मई की शाम यह घोषणा की गई कि वह एक युवती के साथ 12 साल से रिश्ते में हैं। हालांकि, कुछ घंटों के बाद यह पोस्ट हटा दी गई और एक्स पर यह दावा भी किया कि उनका फेसबुक पेज हैक हो गया था।