Homeराज्यबिहारतेजप्रताप यादव ने पुलिसकर्मी से कहा – ‘आज ठुमका नहीं लगाओगे तो...

तेजप्रताप यादव ने पुलिसकर्मी से कहा – ‘आज ठुमका नहीं लगाओगे तो सस्पेंड कर दिए जाओगे ’, वीडियो वायरल

पटना: पटना में होली का उत्साह चरम पर रहा, जहां रंगों और उमंग के इस पर्व को पूरे जोश के साथ मनाया गया। बिहार के पूर्व मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजप्रताप यादव ने भी अपने आवास पर भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया, जिसमें बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक पहुंचे।

तेजप्रताप यादव का दिखा अनोखा अंदाज

तेजप्रताप यादव ने इस मौके पर जमकर अबीर-गुलाल उड़ाया और होली की मस्ती में सराबोर नजर आए। इसी दौरान मंच से उन्होंने पुलिसकर्मी को मजाकिया लहजे में ठुमका लगाने का फरमान सुना दिया। उन्होंने माइक पर कहा, “ए सिपाही सुनिए, ये दीपक एक गाना बजाएगा, उस पर आपको ठुमका लगाना होगा।” इसके बाद उन्होंने चुटीले अंदाज में कहा, “बुरा न मानो होली है… आज ठुमका नहीं लगाओगे तो सस्पेंड कर दिया जाएगा।”

तेजप्रताप यादव की इस टिप्पणी और पुलिसकर्मी के ठुमके लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कुछ लोग इसे होली की मस्ती मान रहे हैं, तो कुछ इसे शक्ति प्रदर्शन बता रहे हैं।

तेजप्रताप यादव की यह अनोखी होली सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों तक चर्चा का विषय बनी हुई है। समर्थकों ने इसे होली के रंग में डूबी एक हल्की-फुल्की मजाकिया घटना बताया, वहीं कुछ लोगों ने इसे पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाने की मानसिकता से जोड़कर देखा।

पटना में होली का यह जश्न हर साल की तरह इस बार भी यादगार रहा, लेकिन तेजप्रताप यादव का यह वीडियो इसे और खास बना गया।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular