Bihar:बलिदान देने वाले हर मिलिट्री फोर्सेज को मिले शहीद का दर्जा, तेजस्वी यादव बोले-गृह मंत्री अमित शाह को लिखेंगे पत्र

Neelam
By Neelam
2 Min Read

पाकिस्तान के खिलाफ देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले सीवान के सपूत शहीद रामबाबू का पार्थिव शरीर बुधवार को पटना पहुंचा। पटना एयरपोर्ट पर गमगीन आंखों से सेना के जवानों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी शहीद जवान को नमन करने पटना एयरपोर्ट पहुंचे।रामबाबू सिंह की शहादत पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि वह इस बात के पक्षधर हैं कि किसी भी सुरक्षा बल के जवानों को शहीद का दर्जा दिया जाए। उन्होंने कहा इसको लेकर वह जल्दी ही गृह मंत्रालय को लेटर भी लिखेंगे।

तेजस्वी गृहमंत्री को लिखेंगे पत्र

तेजस्वी यादव ने कहा कि वह गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखने वाले हैं, जो भी सेना के जवान हैं, बीएसएफ से हों, मिलिट्री से हों, सीआईएसएफ के हों, सीआरपीएफ के हों अगर उनकी ड्यूटी जम्मू कश्मीर में है या नक्सल प्रभावित क्षेत्र में, देश सुरक्षा में अगर वह जान गंवाते हैं तो उन्हें शहीद का दर्जा मिलना चाहिए। कई जवान ऐसे हैं जिन्होंने ड्यूटी के दौरान जान गंवाई फिर भी उन्हें शहीद का दर्जा नहीं मिला। हम चाहते हैं कि जितने भी मिलिट्री फोर्सेज हैं उन्हें शहीद का दर्जा मिले।

सीएम के सोशल मीडिया पोस्ट की गलती बताई

इस दौरान तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार के शहीद आर्मी जवान को बीएसफ का बताए जाने पर भी प्रतिक्रिया व्यक्त की। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऑफिशयिल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के अकाउंट से किए गए पोस्ट में शहीद रामबाबू को बीएसएफ जवान बताया गया है, जबकि वह आर्मी के जवान हैं। तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री के सोशल मीडिया पोस्ट में कई त्रुटियां देखने को मिली है।

Share This Article