Homeराज्यतेलंगाना सुरंग बचाव अभियान: रोबोट की मदद से तेज हुआ ऑपरेशन, 110...

तेलंगाना सुरंग बचाव अभियान: रोबोट की मदद से तेज हुआ ऑपरेशन, 110 कर्मी जुटे

डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: तेलंगाना के नागरकुरनूल में आंशिक रूप से ध्वस्त एसएलबीसी सुरंग में फंसे सात लोगों को बचाने के लिए अभियान तेज कर दिया गया है। अब इस बचाव कार्य में अत्याधुनिक रोबोटिक्स तकनीक को भी शामिल किया गया है। मंगलवार सुबह हैदराबाद स्थित रोबोटिक्स कंपनी की एक विशेषज्ञ टीम रोबोट के साथ सुरंग के अंदर पहुंची। इस अभियान में 110 से अधिक बचावकर्मी भी जुटे हुए हैं।

बचाव दल के लिए खतरा, सरकार ने उठाया अहम कदम


तेलंगाना सरकार ने बचाव कर्मियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रोबोट तैनात करने का निर्णय लिया है। सुरंग के अंदर पानी भर जाने और कीचड़ जमा होने के कारण राहत कार्यों में बाधा आ रही थी। राज्य के सिंचाई मंत्री एन. उत्तम कुमार रेड्डी ने बताया कि इस अभियान में रोबोट विशेषज्ञों की सेवाएं लेने के लिए सरकार चार करोड़ रुपये खर्च कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि सुरंग के अंदर विशाल टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम) के टुकड़े पानी में डूब गए हैं, जिससे मिट्टी और पत्थरों का खतरा बढ़ गया है।

मुख्यमंत्री ने दिए थे रोबोट के इस्तेमाल के निर्देश


मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने 2 मार्च को सुरंग स्थल का दौरा किया था। उन्होंने बचाव कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया था कि यदि आवश्यक हो, तो सुरंग में रोबोट का इस्तेमाल किया जाए। इसी निर्देश के तहत अब रोबोटिक्स तकनीक का सहारा लिया जा रहा है।

कैडेवर डॉग्स और रडार सर्वे से सुराग की तलाश


इस ऑपरेशन में एनडीआरएफ, सरकारी खनन कंपनी सिंगरेनी कोलियरीज, रैट माइनर्स और अन्य विशेषज्ञ टीमें भी जुटी हैं। वे कैडेवर डॉग्स और रडार सर्वेक्षण के जरिए संभावित स्थानों की जांच कर रही हैं। हैदराबाद स्थित राष्ट्रीय भूभौतिकीय अनुसंधान संस्थान (एनजीआरआई) द्वारा किए गए ग्राउंड पेनिट्रेटिंग रडार (जीपीआर) सर्वेक्षणों के आधार पर बचाव दल अपने प्रयासों को केंद्रित कर रहा है। इससे पहले इस अभियान में केरल पुलिस की भी सहायता ली गई थी।

बचाव दल लगातार अपनी पूरी ताकत झोंक रहा है ताकि सुरंग में फंसे सात लोगों का जल्द से जल्द पता लगाया जा सके और उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला जा सके।

Most Popular