जमशेदुपर : भालुबासा कुम्हारपाड़ा में गुरुवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया। जब जुस्को की टीम वहां अतिक्रमण हटाने पहुंंची। इस दौरान दीया और अन्य मिट्टी के सामान बेच रहे कुम्हारों की सड़क किनारे लगी अस्थायी दुकानों को हटाया गया और कई झोपड़ीनुमा दुकानें तोड़ दी गई। जिसके बाद वहां बवाल मच गया। स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद हंगामा शांत कराया। घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास अपने समर्थकों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और विरोध शुरू कर दिया। पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का कहना है कि दीपावली के दौरान इस तरह की कार्रवाई नहीं करनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर गरीब दुकानदारों पर अत्याचार सहन नहीं किया जाएगा। दुकानदारों का कहना है कि दीपावली का माैका है इस समय टाटा स्टील की यह कार्रवाई उचित नहीं है। यहीं समय हमारे कमाने का और हमारे दुकानों को इस समय जुस्को तोड़ रही है।
भालुबासा में हंगामा, सड़क किनारे लगी अस्थायी दुकानों को हटाया

Leave a comment