Homeधनबादसंभल में हिंसा के बाद तनाव: 21 लोग हिरासत में, इंटरनेट और...

संभल में हिंसा के बाद तनाव: 21 लोग हिरासत में, इंटरनेट और स्कूल बंद

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा के बाद हालात अब भी तनावपूर्ण बने हुए हैं। पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए दो महिलाओं समेत 21 लोगों को हिरासत में लिया है। जिले में एहतियात के तौर पर 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है और सभी स्कूल-कॉलेज बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।

रविवार को हुई हिंसा में तीन युवकों की मौत हो गई, जिनमें नईम और बिलाल की पहचान हो चुकी है। इसके बाद पूरे जिले में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। संभल के अलावा आसपास के जिलों बरेली, अमरोहा, रामपुर और मुरादाबाद में भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

पुलिस की सख्ती: इलाके में बढ़ाई गई सुरक्षा

संभल जिले में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। हिंसा में शामिल लोगों की पहचान के लिए इलाके में लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं।

यह घटना राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े कर रही है। स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए प्रशासन हरसंभव प्रयास कर रहा है।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular