अवैध कोयला ढुलाई का आतंक: तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से दो छात्राएं व युवक घायल, आक्रोशित भीड़ ने सड़क जाम कर बाइक फूंकी

0
73

मधुबन: खरखरी रेलवे पुल के पास अवैध रूप से कोयला लादकर जा रही एक तेज़ रफ्तार मोटरसाइकिल ने दो छात्राओं समेत एक युवक को टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों में जबरदस्त आक्रोश फैल गया। गुस्साए लोगों ने कोयला लोड मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया और महुदा-नावागढ़ मुख्य मार्ग को जाम कर दिया।

सूचना मिलते ही मधुबन पुलिस मौके पर पहुंची और एक कोयला चोर को हिरासत में ले लिया। हालांकि, लोगों ने पुलिस पर अवैध कोयला कारोबार को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए जमकर नाराजगी जताई। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि पुलिस की मिलीभगत से दिनभर कोयले की अवैध ढुलाई बेधड़क जारी रहती है।

स्थानीय नागरिकों ने अवैध कोयला कारोबार को तत्काल बंद करने की मांग की और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की अपील की। सड़क जाम के कारण यातायात बाधित हो गया और मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया।