HomePalamuबालू माफियाओं का आतंक : धनबाद ही नहीं पलामू में भी छापेमारी...

बालू माफियाओं का आतंक : धनबाद ही नहीं पलामू में भी छापेमारी टीम पर किया जानलेवा हमला

पलामू जिले के पाटन थाना क्षेत्र में अवैध रूप से बालू की तस्करी करने वाले माफियाओं ने बीती रात खनन विभाग और पुलिस टीम पर जानलेवा हमला किया। घटना जिले की जिन्जोई नदी के पास की है, जहां बालू माफिया बालू का अवैध उठाव कर रहे थे।

खनन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम छापेमारी के लिए मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही माफियाओं ने हमला कर दिया, जिससे खनन विभाग के कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों की जान खतरे में पड़ गई। हालांकि, टीम ने सूझबूझ दिखाते हुए अपनी जान बचाई।

एक गिरफ्तार, अन्य फरार

हमले के दौरान पुलिस ने एक बालू माफिया को गिरफ्तार कर लिया। जबकि अन्य माफिया ट्रैक्टर लेकर फरार होने में सफल रहे। पुलिस ने मौके से कुछ उपकरण और ट्रैक्टर भी जब्त किया है।

इसके आलोक में खान निरीक्षक शुभम कुमार के नेतृत्व में एक टीम मौके पर पहुंचकर जैसे ही जब्ती की कार्रवाई शुरू की, तभी दर्जनों लोगों ने टीम पर ईंट-पत्थरों से हमला बाेल दिया। इससे पहले कि टीम कुछ समझती हमलावर की शह पर दो ट्रैक्टर चालक अपना वाहन लेकर भागने में सफल हो गए।

जिले में बढ़ रही बालू तस्करी

पलामू जिले में बालू तस्करी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। स्थानीय प्रशासन ने इस पर लगाम कसने के लिए कई अभियान चलाए हैं, लेकिन माफिया बेखौफ होकर अपनी गतिविधियां जारी रखे हुए हैं।

गौरतलब हैं कि यह पहला मामला नहीं हैं झारखंड के पलामू जिले से पहले धनबाद में विगत महीने ही CO पर हमले हुए थे जबकि एक बार फिर अवैध कारोबार के खिलाफ औचक निरिक्षण करने गई खनन विभाग की टीम पर बालू का अवैध करने वाले अपराधियों ने हमला कर दिया हैं।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular