
झारखंड : हाल ही में पेश हुए झारखंड पुलिस के आंकड़ों को देखकर धनवदवासियों की चिंता बढ़ गई है। अगर इन आंकड़ों पर गौर करें तो धनबाद जिले में पिछले छह माह कुल 536 चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। यानी हर दिन जिले में औसतन तीन चोरी के मामले सामने आ रहे हैं। जबकि की ये पुलिस के आंकड़े है वास्तविकता कुछ और ही होगी।
ऐसे में अगर आप एक दिन के लिए भी अपने घर में ताला बंद कर कहीं बाहर जा रहे हैं, तो आपको अपने घर की सुरक्षा के लिए खुद चिंता करनी होगी।
आंकड़ों के अनुसार राज्य में चोरी के सबसे ज्यादा 1,278 मामले में राजधानी रांची में दर्ज किए गए हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि राज्य के 12 जिलों में बीते छह माह में चोरी के कुल सौ से भी कम मामले दर्ज किए गए हैं।
वहीं,राज्य में सबसे ज्यादा चोरी के मामले जनवरी माह कुल 908 दर्ज़ हुए हैं। जबकि पिछले छह माह में पूरे राज्य में 4,942 चोरी के मामले दर्ज़ हुए।
यह आंकड़े बहुत ही चिंतित करने वाले है। साथ ही ये झारखंड पुलिस पर कई सवाल भी खड़े कर रहे हैं।