रूस के इस इलाके में आतंकवादी हमला : 15 से अधिक पुलिसकर्मियों, पादरी सहित आम नागरिकों की मौत

KK Sagar
1 Min Read

रूस के दक्षिणी दागिस्तान क्षेत्र में आतंकवादी हमला हुआ है। रूस के दक्षिणी दागेस्तान में बंदूकधारियों ने फायरिंग की जिसमें 15 से अधिक पुलिसकर्मियों और आम नागरिकों की मौत हो गई है। इलाके में सोमवार, मंगलवार और बुधवार को शोक दिवस घोषित किया गया है।

जानकारी के अनुसार, आतंकियों ने 15 से अधिक पुलिस अफसरों और एक पादरी समेत कई आम नागरिकों की हत्या कर दी है। दागिस्तान के गवर्नर सर्गेई मेलीकोव की ओर से यह जानकारी दी गई है। उनके द्वारा सोमवार तड़के एक वीडियो बयान जारी किया गया जिसमें उन्होंने बताया कि बंदूकधारियों ने दो शहरों में दो ऑर्थोडॉक्स चर्च के अलावा एक यहूदियों के पूजा करने की जगह और पुलिस चौकी पर गोलीबारी की, जिसमें 15 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....