Homeझारखंडमनरेगा घोटाला में निलंबित IAS पूजा सिंघल से जुड़े केस में आज...

मनरेगा घोटाला में निलंबित IAS पूजा सिंघल से जुड़े केस में आज दो लोगों की गवाही

मिरर मीडिया : मनरेगा घोटाला में निलंबित IAS पूजा सिंघल से जुड़े केस में मंगलवार को PMLA कोर्ट में दो लोगों की गवाही होगी। गवाही के लिए पहले 23 नवंबर के तय समय के बाद सुप्रीम कोर्ट ने 21 नवंबर को गवाही के लिए फ्रेश समन जारी किया है। इस मामले में पहले भी दो लोगों की गवाही कोर्ट में हो चुकी है।

बता दें कि अबतक मनरेगा घोटाला में पूजा सिंघल समेत सात लोगों के खिलाफ ED चार्जशीट कर चुकी है। चार्जशीट के अनुसार चतरा, खूंटी एवं पलामू जिले के DC रहते हुए पूजा सिंघल के खाते में वेतन की राशि से 1.43 करोड़ रूपये ज्यादा पाए गए थें।

इधर शराब घोटाला से जुड़े मनी लॉन्डिरिंग मामले के आरोपी शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी को जेल में न्यायिक हिरासत की अवधि पूरी होने के बाद मंगलवार को PMLA कोर्ट रांची में पेश किया जाएगा। मामले में 19 अक्टूबर को योगेंद्र तिवारी को गिरफ्तार किया गया था।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular