धनबाद के ठाकुर कुल्ही दुर्गा पूजा समिति ने आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता का किया आयोजन

KK Sagar
3 Min Read

धनबाद के ठाकुर कुल्ही, धैया स्थित श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति, छठ तालाब द्वारा बच्चों के भीतर छिपी रचनात्मक प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक भव्य आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में क्षेत्र के लगभग 100 बच्चों ने भाग लिया, जिसमें उन्होंने अपनी कला और रचनात्मकता का अद्भुत प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों को उनकी सृजनात्मक क्षमताओं के लिए एक मंच प्रदान करना था।

प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रकार की सामग्रियों जैसे माचिस की तिल्ली, आइसक्रीम स्टिक, थर्मोकोल, बोतल के ढक्कन आदि का उपयोग कर मनमोहक और क्रियात्मक कृतियाँ बनाई। बच्चों के उत्साह और रचनात्मकता ने प्रतियोगिता को बेहद खास बना दिया, और उनके द्वारा तैयार की गई कलाकृतियाँ दर्शकों का ध्यान आकर्षित करने में सफल रहीं।

प्रतियोगिता के विजेता

प्रतियोगिता के निर्णायकों द्वारा मूल्यांकन के बाद, अनंत कुमार को उनकी उत्कृष्ट कृति के लिए प्रथम स्थान प्रदान किया गया। आराध्या शर्मा को दूसरा और ओनिमा कुमारी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। सभी विजेताओं को पूजा समिति की ओर से प्रमाण पत्र और मेमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

समारोह में गणमान्य उपस्थित

इस कार्यक्रम में श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष मदन मोहन सिंह, सचिव मनीष मिश्रा, कोषाध्यक्ष रंजीत जायसवाल, और प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के सदस्य अर्जुन रामपाल और मनीष जायसवाल विशेष रूप से उपस्थित थे। इनके साथ ही समिति के अन्य प्रमुख सदस्य जैसे सुनील चौरसिया, संजय मिश्रा, नीरज सिंह, विकास राय, जयंत मिश्रा, संतोष रजक, सुमित कुमार, विमल कुमार, राजकुमार शर्मा, ओम शंकर ठाकुर, आशीष जायसवाल भी उपस्थित थे।

सैकड़ों प्रतिभागी और अभिभावकों की उपस्थिति

कार्यक्रम के दौरान न केवल प्रतिभागी बच्चे, बल्कि उनके अभिभावक और दर्शक भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। बच्चों की प्रतिभा और उनके द्वारा बनाई गई कृतियों की सभी ने प्रशंसा की। कार्यक्रम के अंत में पूजा समिति के सदस्यों ने सभी प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया और उन्हें भविष्य में भी इसी तरह के आयोजन में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

समिति की सराहनीय पहल

श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति की इस पहल की क्षेत्र में विशेष सराहना की जा रही है, क्योंकि इसने बच्चों को न केवल अपनी कला और रचनात्मकता को दिखाने का अवसर दिया, बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी बढ़ावा दिया है। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए समिति के सभी सदस्यों ने एकजुट होकर कार्य किया और भविष्य में भी इसी तरह के आयोजनों की योजना बनाई है।

कार्यक्रम के समापन पर समिति ने सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

TAGGED:
Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....