जमशेदपुर में बजेगा फुटबॉल का बिगुल! डुरंड कप का 134वां संस्करण 24 जुलाई से शुरू

Manju
By Manju
1 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : देश के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित फुटबॉल टूर्नामेंट, डुरंड कप का 134वां संस्करण 24 जुलाई 2025 को जमशेदपुर में शुरू होने जा रहा है। इसका भव्य उद्घाटन समारोह जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित होगा, जो स्थानीय संस्कृति, सैन्य अनुशासन और फुटबॉल के प्रति उत्साह का एक अनूठा मिश्रण प्रस्तुत करेगा।

यह समारोह दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देगा, जिसमें शानदार फ्लाई पास्ट, स्काई डाइविंग और माइक्रोलाइट डेमो शामिल होंगे. इसके साथ ही, पाईका, खुकरी नृत्य, झूमर और कलरिपयट्टु जैसे पारंपरिक कला रूपों का प्रदर्शन भी किया जाएगा। इस ऐतिहासिक अवसर पर राज्य और सैन्य क्षेत्र के कई विशिष्ट अतिथि और पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। यह उत्सवपूर्ण उद्घाटन कार्यक्रम जमशेदपुर में फुटबॉल के इस गौरवशाली टूर्नामेंट की शुरुआत को यादगार बना देगा।
स्थान: जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, जमशेदपुर
समय: शाम 4:00 बजे

Share This Article