मिरर मीडिया : अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस एवं दलाई लामा को मिले शान्ति नोबेल पुरस्कार के मौके पर जिला परिषद में लगे ल्हासा मार्केट अध्यक्ष द्वारा उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह का स्वागत किया गया इस दौरान तिब्बतियों ने पारंपरिक नृत्य भी प्रस्तुत किए।

मौके पर उपस्थित उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश ने बताया कि आज ही के दिन दलाई लामा को नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तिब्बत के स्वतंत्रता संघर्ष को मान्यता मिली थी 10 दिसंबर इनके लिए बहुत ही खास है।

वही ल्हासा मार्केट के अध्यक्ष ने बताया कि दलाई लामा को शांति नोबेल पुरस्कार मिले 33 साल हो गए उसी को सेलीब्रेट किया जा रहा है साथ ही आज अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस भी मनाया जा रहा है।
बता दे की 1949 में चीन के तिब्बत पर आक्रमण तथा 1959 में उस पर पूर्ण रूप से कब्जा कर लेने के पश्चात चीन द्वारा उन सभी मानव अधिकारों का तिब्बत में हनन हुआ जो कि संयुक्त राष्ट्र की सार्वभौम मानव अधिकार घोषणा पत्र में निहित है तिब्बतियों के मानवाधिकारों के हनन के अतिरिक्त चीन द्वारा तिब्बती लोगों की विशिष्ट संस्कृति तथा राष्ट्रीय पहचान को योजनाबद्ध तरीके से नष्ट करने हेतु नया अभियान शुरू किया विश्व भर में यह स्मरण कराने हेतु कि चीन द्वारा तिब्बती लोगों के मानवाधिकार का हनन किया गया है तथा अभी भी यह कर्म जारी है इसी को लेकर संसार भर में तिब्बती लोग इस महत्वपूर्ण दिन को मनाते हैं।