धनबाद: माननीय रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी, धनबाद द्वारा 06 नवंबर 2025 को जारी गैर-जमानती वारंट (NBW) के तामिला के क्रम में रेलवे सुरक्षा बल (रेसुब) पोस्ट धनबाद को बड़ी सफलता मिली है। लगातार छापेमारी के बाद लंबे समय से फरार चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।
रेसुब पोस्ट धनबाद के सहायक उप निरीक्षक अभिमन्यु सिंह अपने स्टाफ के साथ मु०अ०सं० 13/18, दिनांक 06.06.2018, धारा 3 आरपी (यूपी) एक्ट के तहत फरार अभियुक्त रोहन भुईया को लगातार दबिश के बाद गिरफ्तार करने में सफल रहे। अभियुक्त के पिता का नाम स्वर्गीय सीताराम भुईया है तथा उसका पता बडका भोरा, थाना तेतुलमारी, जिला धनबाद बताया गया है।
बताया गया कि अभियुक्त लगातार पुलिस की आंखों में धूल झोंकते हुए फरार चल रहा था। इसी दौरान मुखबिर से प्राप्त खास सूचना के आधार पर दिए गए पते पर छापेमारी की गई, जहां अभियुक्त को पकड़ा गया। 07 जनवरी 2026 को अभियुक्त को वारंट दिखाकर, मानवाधिकारों के सभी नियमों का पालन करते हुए गिरफ्तार किया गया और रेसुब पोस्ट धनबाद लाया गया।
गिरफ्तारी के बाद सभी आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी कर अभियुक्त को गैर-जमानती वारंट के साथ माननीय रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से न्यायालय के आदेश पर अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

