जमशेदपुर : मानगो बस स्टैंड में उस समय अफरा तफरी का माहौल हो गया, जब बुधवार को प्रशासन द्वारा कंडम पड़े बसों को हटाने की कार्रवाई शुरू की गयी। बुधवार को बस स्टैंड से 18 कंडम बसों को प्रशासन द्वारा हटाया गया। इस दौरान डीटीओ दिनेश रंजन, प्रभारी डीएसपी ट्रैफिक कमल किशोर, जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार, साकची ट्रैफिक थाना प्रभारी के अलावा अन्य पदाधिकारी बस स्टैंड में मौजूद थे। जानकारी के अनुसार बस स्टैंड से 28 कंडम बसों को हटाने का निर्णय लिया गया था। लेकिन अभी 18 बसों को परिसर से हटा लिया गया है, बाकि बसों को हटाने के लिए बस मालिकों को समय दिया गया है। डीटीओ दिनेश रंजन ने बताया कि कोरोना काल में बसों का परिचालन बंद होने से कई बस खड़े-खड़े कंडम हो गए थे। इन खराब पड़े बसों की वजह से जाम भी लगता था। जिस वजह से इन बसों को चिन्हित कर इन्हें हटाने की प्रक्रिया शुरू की गई है। कल सुबह तक सभी बसों को हटा लिया जाएगा।
मानगो बस स्टैंड में कर्रवाई, खराब पड़े 18 बसों को हटवाया

Leave a comment