बिना सूचना और आदेश के कार्य कर रहे हैं कंप्यूटर ऑपरेटर
मिरर मीडिया : अंचल कार्यालय में फर्जी कंप्यूटर ऑपरेटर के द्वारा की जा रही मनमानी के मामले में उपायुक्त के निर्देश के बाद अपर समाहर्ता ने संज्ञान लेते हुए अंचल अधिकारी को जांच करने हेतु पत्र लिखा है।
पूरे मामले पर जानकारी देते हुए अपर समाहर्ता नंदकिशोर गुप्ता ने बताया कि शिकायत मिली है फर्जी कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा कार्य करने की इसके आलोक में अंचल अधिकारी को पत्र लिखकर पूछा गया है कि किस कारण से फर्जी कंप्यूटर ऑपरेटर जिले में प्रभावित होकर अंचल कार्यालय में कार्य कर रहे हैं। बिना आदेश और सूचना के फर्जी कंप्यूटर ऑपरेटर अंचल कार्यालय में कार्य कर रहे है।सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
अमजद नाम का व्यक्ति अंचल कार्यालय में है हावी
कार्यों के निष्पादन के बदले मांगता है मोटी रकम
अवैध तरीके से बन बैठा है कंप्यूटर ऑपरेटर
बता दें कि अंचल कार्यालय में फर्जी कंप्यूटर ऑपरेटर एवम दलालों के कारण आम जनता को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। दाखिल खारिज, पंजी टू जाति एवं आवासीय के लिए आम जनता को अंचल कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते हैं एवं इन फर्जी कंप्यूटर ऑपरेटर एवम दलालों के चक्कर में आम जनता की जेब ढीली हो जाती है। ज्ञात हो कि पूरे मामले पर मिरर मीडिया ने खबरों को प्रमुखता से दिखलाया था जिसके बाद उपायुक्त गंभीरता पूर्वक संज्ञान लेते हुए जांच के निर्देश दिए थे जिसके बाद पर अपर समाहर्ता नंदकिशोर गुप्ता ने सीओ को जांच के निर्देश दिए हैं।

