HomeधनबादDhanbad: फ्लैग मार्च के जरिए प्रशासन ने दिया स्पष्ट संदेश - माहौल...

Dhanbad: फ्लैग मार्च के जरिए प्रशासन ने दिया स्पष्ट संदेश – माहौल बिगाड़ने वालों को नहीं मिलेगी जगह

संवाददाता, धनबाद: रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। शुक्रवार की संध्या जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में भव्य फ्लैग मार्च निकाला गया। यह फ्लैग मार्च संध्या 5 बजे समाहरणालय से आरंभ होकर शहर के प्रमुख क्षेत्रों से होते हुए कई संवेदनशील स्थानों तक पहुंचा।

मार्च का मार्ग सिटी सेंटर, बेकारबांध, पूजा टॉकिज, श्रमिक चौक, सुभाष चौक, बिरसा मुंडा चौक, बैंक मोड़, जेपी चौक, धनसार होते हुए बस्ताकोला, एना, कतरास मोड़, झरिया, भागा, फुसबंगला, जियलगोरा, पाथरडीह, लोदना मोड़, सुदामडीह, चासनाला, सिंदरी, बलियापुर, निरसा और मैथन सहित अन्य क्षेत्रों तक विस्तारित रहा।

इस दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन ने बताया कि जिले में चिन्हित 90 संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। इन स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है, वहीं कुछ स्थानों पर सादे लिबास में भी जवानों की तैनाती की गई है। उन्होंने कहा कि रामनवमी के जुलूस की निगरानी ड्रोन कैमरा और सीसीटीवी कैमरों के जरिए की जाएगी।

एसएसपी ने सभी अखाड़ा समितियों को अपने जुलूस निर्धारित मार्ग से ही निकालने का सख्त निर्देश दिया है। साथ ही डीजे के प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है और आपत्तिजनक नारों से बचने की अपील की गई है। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति माहौल बिगाड़ने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

रामनवमी को लेकर जिले में 2000 से अधिक सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। उप विकास आयुक्त सादात अनवर ने भी आम नागरिकों से शांति और सद्भाव के साथ त्योहार मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर भी प्रशासन की नजर बनी हुई है। किसी भी तरह की अफवाह या भड़काऊ सामग्री साझा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

प्रशासन ने आश्वस्त किया है कि रामनवमी का पर्व जिले में पूरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाएगा।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular