Homeधनबादआंदोलन लगातार छठा दिन भी रहा जारी : MPL में कोयला ट्रांसपोर्टिंग...

आंदोलन लगातार छठा दिन भी रहा जारी : MPL में कोयला ट्रांसपोर्टिंग पूर्ण रूप से रहा ठप

छठे दिन भी एमपीएल में कोयला ट्रांसपोर्टिंग पूर्ण रूप से ठप रहा। बता दें कि निरसा हाइवा परिवहन स्वावलंबी सहकारी समिति के बैनर तले आंदोलन सोमवार को छठा दिन भी जारी रहा। वहीं स्थानीय हाईवा एसोसिएशन का आंदोलन भी चौथे दिन जारी है।

सोमवार को स्वावलंबी सहकारी समिति से जुड़े लोगों ने सिंदरी मोड़ के समक्ष प्रदर्शन किया. कहा कि विभिन्न कोलियरियों से कोटा सिस्टम समाप्त करना होगा। कोलियरी खर्च के नाम पर 400 रुपया की अवैध वसूली बंद करनी होगी। 50 हजार लोग इस कारोबार से जुड़े हुए हैं।

इधर प्रबंधन का कहना है कि आंदोलन बेवजह किया जा रहा है। कोयला ट्रांसपोर्टिंग में कोलियरी खर्चा लगता ही है। हाइवा मलिक कंपनी हित को देखते हुए जल्द से जल्द फैसला ले। वार्ता से ही समस्या का समाधान हो सकता है। समस्या को बना कर रखना कहीं से भी उचित नहीं है। इससे किसी का भला नहीं हो सकता है। लगातार बंदी से भरपाई नहीं हो सकता है।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट लेखनी के लिए निष्पक्षता, पारदर्शिता और ईमानदारी का होना बेहद जरुरी है। और यहीं कई वर्षो का अनुभव मुझे मेरे पत्रकारिता में लेखनी को आकर्षक बनाता है। आप पाठकों का प्यार मुझे ऐसे ही आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहें और आगे भी मैं ऐसे ही लिखता रहूं। k k sagar....✍️....

Most Popular