HomeJharkhand Newsमईया सम्मान योजना के लिए भटक रही महिलाओं का फूटा ग़ुस्सा –...

मईया सम्मान योजना के लिए भटक रही महिलाओं का फूटा ग़ुस्सा – कहा, पहले तकनीकी समस्या और अब शिकायत सुनने वाला भी नहीं!

मईया सम्मान योजना के लाभ से वंचित सैकड़ों महिलाएं मंगलवार को भारी नाराज़गी के साथ अंचल कार्यालय पहुंचीं। योजना से जुड़े तकनीकी कारणों और अधिकारियों की लापरवाही के चलते उन्हें एक बार फिर निराशा हाथ लगी।

महिलाओं ने बताया कि 4 अप्रैल को उन्हें सूचना दी गई थी कि पोर्टल में तकनीकी समस्या के चलते अगले 10 दिनों तक कोई कार्य नहीं होगा। 10 दिन बीतने के बाद वे बड़ी उम्मीद लेकर कार्यालय पहुंचीं, लेकिन न तो अंचल अधिकारी मौजूद थे और न ही कोई कर्मी उनकी शिकायतें सुनने के लिए मौजूद था।

लंबे समय से योजना का लाभ पाने की उम्मीद में चक्कर काट रहीं इन महिलाओं का कहना है कि उन्हें अब तक कोई ठोस लाभ नहीं मिला है।

एक महिला लाभार्थी ने गुस्से में कहा, “हम महीनों से दर-दर भटक रहे हैं। हर बार नया बहाना मिलता है। अगर यही हाल रहा, तो सरकार की योजनाओं पर कैसे विश्वास करें?”

स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार की महिला कल्याण योजनाओं को अगर इसी तरह से अनदेखा किया जाता रहा, तो ज़मीनी स्तर पर इनका प्रभाव खत्म हो जाएगा। साथ ही, आम जनता का सरकार से विश्वास भी डगमगाने लगेगा।

अब देखना होगा कि प्रशासन इस नाराज़गी को कैसे संभालता है और मईया सम्मान योजना को सही ढंग से लागू करने के लिए क्या कदम उठाए जाते हैं।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular