मिरर मीडिया : गुजरात में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार गिरावट को देखते हुए राज्य सरकार ने शुक्रवार को 8 शहरों में रात्रिकर्फ्यू में एक घंटे की ढील दी तथा अगले महीने नवरात्रि के दौरान हाउसिंग सोसायटियों एवं फ्लैट पर कुछ खास नियमों के साथ शेरी गरबा आयोजन की अनुमति दी ।
लेकिन इस साल गरबा के व्यावसायिक आयोजन की अनुमति नहीं होगी। गरबा गुजरात का एक लोकप्रिय लोकनृत्य है तथा नवरात्रि के दौरान आस्था एवं उल्लास के साथ यह नृत्य किया जाता है। वहीँ सरकार को उम्मीद है कि समारोह में शामिल होने से पहले लोग कोरोना वैक्सीन जरूर ले लेंगे। इस साल सात अक्टूबर से माता रानी का नवरात्रि शुरू होगी।
आपको बता दें कि, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी ने शुक्रवार को नवरात्रि की योजना को लेकर गृह विभाग के साथ बुलाई गई बैठक में यह फैसला लिया है। मात्र शेरी गरबा, सोसाइटी और फ्लैट में माताजी की आरती और गरबा का आयोजन हो सकेंगे, जबकि दुर्गा पूजा, विजयादशमी उत्सव, शरद पूर्णिमा जैसे अन्य त्योहारों के आयोजनों को भी अनुमति दी गई है। हालांकि, इन त्योहारों में अधिकतम 400 व्यक्ति शामिल हो सकते हैं।