
डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार शहर के दो प्रमुख तालाबों का सौंदर्यीकरण का काम शुरू हो चुका है। इनमें लोको टैंक पंपू तालाब और राजा तालाब हीरक रोड शामिल है। जो सुविधाएं राजेंद्र सरोवर में हैं, उससे कहीं अधिक सुविधा लोको टैंक में होगी। यहां से थोड़ी कम सुविधा राजा तालाब में होगी। अगले छह से आठ माह में कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
दो दिन पहले हुआ शिलान्यास
वाच एंड वार्ड कालोनी के लोको टैंक तालाब के सौंदर्यीकरण में बाधा दूर हो चुकी है। इसका शिलान्यास दो दिन पहले ही कर दिया गया है। इसी सप्ताह काम भी शुरू हो जाएगा। जबकि राजा तालाब में कार्य शुरू हो चुका है। तालाब सुखाकर अब गाद निकालने का काम किया जा रहा है। इसकी गहराई बढ़ाई जाएगी। राजा तालाब का कार्य बरसात से पहले पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
अमृत-2.0 के अंतर्गत किया जा रहा तालाबों का संरक्षण एवं सौंदर्यीकरण का काम
जानकारी देते हुए नगर आयुक्त रविराज शर्मा ने बताया कि अमृत-2.0 के अंतर्गत तालाबों का संरक्षण एवं सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। राजा तालाब का कार्य शुरू हो चुका है। वहीं लोको टैंक का कार्य भी जल्द शुरू होगा, सभी गतिरोध दूर कर लिया गया है। रेलवे से भी एनओसी मिल चुकी है।