Homeशिक्षानिजी स्‍कूलों की मनमानी बरकरार, आरएमएस हाई स्‍कूल में फीस समिति की...

निजी स्‍कूलों की मनमानी बरकरार, आरएमएस हाई स्‍कूल में फीस समिति की आड़ में टयूशन फीस में 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी, अभिभावक संघ ने की रोक लगाने की मांग

जमशेदपुर : निजी स्‍कूलों की मनमानी का एक और मामला सामने आया है। आर एम एस हाई स्‍कूल खुंटाडीह सोनारी की प्रिंसिपल पर अपने स्‍कूल के स्‍टाफ को फीस समिति का अभिभावक बना कर उसकी आड़ में टयूशन फीस में 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी गई है। जिस पर रोक लगाने को लेकर जमशेदपुर अभिभावक संघ जिला शिक्षा अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है। जिसके माध्‍यम से कहा गया है कि इस स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा अपने स्कूल के अभिभावकों की बिना सहमति के स्वेच्छा से फीस समिति का गठन कर लिया गया। जिसमें अभिभावक प्रतिनिधि के रूप में स्कूल के स्टाफ डौली यादव जो स्कूल में आया काम करती है और गुरुप्रीत सिंह जो स्कूल में टीचर हैं और दोनों के बच्चे स्टाफ कोटा में बिना फीस के पढ़ते हैं। अनिल कुमार साहू जिनके बच्चे को स्कूल स्कालरशिप देता हैं। ऐसे में ये तीनों स्कूल से लाभ लेने वाले कभी भी अभिभावकों के पक्ष में नहीं बोल सकते हैं ये हमेशा स्कूल के पक्ष में ही बोलेंगे। इस फीस समिति की आड़ में पिछले सत्र की अपेक्षा इस सत्र 2021-22 के टयूशन फीस में 30% की वृद्धि कर दी है। जबकि जब तक विद्यालय का पूर्वत संचालन प्रारंभ नहीं हो जाता है तब तक शिक्षण शुल्क मासिक दर पर लेना है और इस सत्र में भी केवल मासिक शुल्क ही लेना है। जमशेदपुर अभिभावक संघ व स्कूल के अभिभावक ने मांग करते हुए कहा है कि आर एम एस हाई स्कूल खुटाडीह सोनारी के प्रिंसिपल द्वारा अपने स्कूल के अभिभावकों के बिना सहमति के बनाए गए फीस समिति को खारिज करने व नये फीस समिति का अभिभावकों के सहयोग से गठन के बाद जब तक फीस बढ़ाने पर फैसला नहीं हो जाता तब तक बढ़ाई गई टियूशन फीस पर रोक लगाने व पूर्व सत्र की तरह तब तक इस सत्र में भी वही टियूशन फीस लेने का आदेश दे।

Most Popular