धनबाद, बालियापुर। नेताजी सुभाष चंद्र बोस पब्लिक स्कूल, एमओसीपी में दी आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा बच्चों और किशोरों के लिए उत्कर्ष योग और मेधा योग (लेवल-1) कार्यशाला की शुरुआत हुई। इस कार्यशाला का नेतृत्व आर्ट ऑफ लिविंग के वरिष्ठ फैकल्टी मयंक सिंह और राज्य चिल्ड्रन एंड टींस कोऑर्डिनेटर सोनाली सिंह ने किया।
कार्यक्रम में कक्षा 4 से 12 तक के करीब 80 छात्रों ने भाग लिया। इस दौरान बच्चों को प्राणायाम, योग और आर्ट ऑफ लिविंग की फ्लैगशिप चिल्ड्रन क्रिया एवं सुदर्शन क्रिया का प्रशिक्षण दिया गया। खेल-खेल में मानवीय मूल्यों और जीवन के महत्वपूर्ण सिद्धांतों को सरलता से समझाया गया।
कार्यशाला का आयोजन प्रधानाचार्य संजय कुमार मजूमदार के सहयोग से आर्ट ऑफ लिविंग की शिक्षिका सोनी कुमारी और वॉलंटियर जुही महतो ने किया। इस आयोजन ने छात्रों को तनावमुक्त जीवन जीने और सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने के लिए प्रेरित किया।