जमशेदपुर : आज धालभूमगढ़ प्रखंड अंतर्गत प्रखंड कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी सविता टोपनो की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक किया गया l जिसमें सरकार के निर्देश के अनुसार पूर्व में की गई पंचायत में आपके अधिकार-आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में लिए गए आवेदनों के विरुद्ध की गई कार्रवाई का जायजा लिया गया। साथ ही अन्य बचे हुए आवेदनों को जल्द पूरा कर पोर्टल पर डिस्पोज्ड दर्शाने के लिए सख्त निर्देश दिया गया। बैठक में उपस्थित सभी विभागों के संबंधित पदाधिकारी, कर्मी व प्रधान लिपिक उपस्थित रहे।