मिरर मीडिया : नए वर्ष 2022 की शुरुआत एक दुःखद घटना से हुई है आपको बता दें कि कटरा के माता वैष्णो देवी भवन में भगदड़ मचने से 12 लोगों की मौत हो गई है जबकि दर्जनों घायल हो गए हैं। घटना सुबह लगभग 2:45 बजे की है। सूत्रों कि माने तो प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार एक तर्क छिड़ा जिसके परिणामस्वरूप लोगों ने एक-दूसरे को धक्का दिया और फिर भगदड़ मच गई।
इस बाबत प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर काफ़ी दुःख जताया है
माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में लोगों की मौत से अत्यंत दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा,केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय जी से बात की और स्थिति का जायज़ा लिया।
वहीं माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में जान गंवाने वालों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएंगी और घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।