धनबाद। जिले में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर यातायात विभाग ने एक बार फिर सख्ती दिखाई है। शनिवार को पुलिस लाइन के पास विशेष अभियान चलाकर चार पहिया वाहनों पर चढ़ी काली फिल्म के खिलाफ कार्रवाई की गई। ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार और ट्रैफिक इंस्पेक्टर लव कुमार के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान में कई गाड़ियों से मौके पर ही ब्लैक फिल्म उतरवाई गई।
अभियान की खास बात यह रही कि इस दौरान कुछ ऐसी गाड़ियां भी पकड़ी गईं, जिन पर राजनीतिक दलों के झंडे और नेमप्लेट लगे थे। बावजूद इसके, ट्रैफिक टीम ने बिना किसी भेदभाव के उन पर भी सख्त कार्रवाई की।
मीडिया से बातचीत में ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार ने साफ कहा कि अब किसी भी वाहन को विशेष छूट नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा, “सड़क पर जो भी गाड़ी नियमों का उल्लंघन करती मिलेगी, उस पर मौके पर ही कार्रवाई होगी, चाहे वह आम नागरिक की हो या किसी विशेष व्यक्ति की। यातायात नियम सभी के लिए समान हैं।”
यातायात विभाग की इस निष्पक्ष और सख्त कार्रवाई से यह संदेश साफ हो गया है कि सड़क पर नियमों की अनदेखी अब किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अभियान आगे भी जारी रहेगा।