मिरर मीडिया, संवाददाता बोकारो: बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र में सोमवार को उस समय सनसनी फैल गई जब बीटीपीएस डैम से बहकर कोनार नदी में एक युवक का शव पाया गया। सूचना फैलते ही नदी किनारे पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर एसआई पंकज कुमार और पुलिस टीम पहुंची और शव को कब्जे में लिया।
मृतक की पहचान 32 वर्षीय सगीर अंसारी के रूप में हुई, जो राजा बाजार का निवासी था। मृतक के परिजनों के अनुसार सगीर मानसिक रूप से बीमार था और उसका इलाज चल रहा था। सगीर पिछले दो दिनों से लापता था और परिजनों ने उसकी तलाश की थी।

स्थानीय निवासी खिरुधर महतो उर्फ खिरु ने जब सुबह नदी में नहाने पहुंचे, तो कुछ महिलाओं को नदी किनारे खड़ा देखकर उन्होंने उनसे पूछा। महिलाओं ने बताया कि नदी में शव बह रहा है। खिरुधर ने तुरंत नदी में कूदकर शव को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
जिला परिषद सदस्य मंजुर आलम ने बताया कि परिवार को किसी आपराधिक साजिश की आशंका नहीं है और पहली नजर में यह हादसा प्रतीत हो रहा है। माना जा रहा है कि सगीर मानसिक असंतुलन के कारण डैम के पानी में गिरकर डूब गया। इस घटना के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है।