HomeJharkhand Newsमुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंची पूर्वी सिंहभूम की...

मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंची पूर्वी सिंहभूम की बालक टीम,जिला उपायुक्त ने दी जीत की बधाई, सेमीफाइनल में 5-3 गोल से बोकारो की टीम को हराया

जमशेदपुर : रांची स्थित खेलगांव में खेले जा रहे मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल प्रतियोगिता के राज्यस्तरीय मुकाबले में आज पूर्वी सिंहभूम जिले की बालक टीम सेमीफाइनल में बोकारो को हराकर फाइनल में पहुंच गई। बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में खेला गया समीफाइनल मुकाबला काफी रोमांचक रहा जिसमें निर्धारित समय तक कोई भी टीम एक-दूसरे के विरूद्ध गोल नहीं कर सकी। अंत में टाईब्रेकर के द्वारा मैच का फैसला पूर्वी सिंहभूम जिला के पक्ष में रहा जिसमें पूर्वी सिंहभूम की टीम ने बोकारो जिला की टीम को पांच गोल के मुकाबले तीन गोल से पराजित कर राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल के फाइनल मैच में जगह पक्का कर लिया। प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल मैच में आज पहले 90 मिनट के खेल के दौरान कोई गोल नहीं हुआ। उसके बाद मैच के निर्णय के लिए अतिरिक्त 30 मिनट का खेल हुआ। इसमें भी कोई गोल नहीं हुआ जिसके बाद पेनाल्टी शूटऑउट से विजेता का फैसला किया गया। टीम की इस उपलब्धि पर जिला उपायुक्त सूरज कुमार ने बधाई व शुभकामनाएं दी है। जिला खेल पदाधिकारी रोहित कुमार ने भी पूरी टीम को इस जीत पर बधाई देते हुए कहा कि उम्मीदों के अनुरूप सभी खिलाड़ियों ने अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है। फाइनल मुकाबले के लिए उन्होनें टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पूरी टीम फॉर्म में है तथा अपनी क्षमता के अनुरूप खेलती है तो फाइनल मुकाबला भी हमारी ही टीम जीतेगी।

Most Popular