HomeELECTIONबज चूका है यूपी में विधानसभा चुनाव का बिगुल : 7 चरणों...

बज चूका है यूपी में विधानसभा चुनाव का बिगुल : 7 चरणों में होंगे चुनाव : फिजिकल रैली पर रोक

मिरर मीडिया : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। कुल 7 चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे। 7 चरणों के चुनाव के तहत 10 फरवरी से 7 मार्च तक वोटिंग की जाएगी। जबकि चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे।

चुनाव आयोग के मुताबिक उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहले चरण के तहत मतदान किया जाएगा। इसके बाद दूसरे चरण का 14 फरवरी, तीसरे चरण का 20 फरवरी, चौथे चरण का 23 फरवरी, पांचवे चरण का 27 फरवरी, छठे चरण का 3 मार्च और सातवें चरण का 7 मार्च को मतदान होगा।

आपको बता दें कि पहले चरण में 58, दूसरे चरण में 55, तीसरे चरण में 59, चौथे चरण में 60, पांचवें चरण में 60, छठे चरण में 54 और सातवें चरण में 57 सीटों के लिए वोटिंग की जाएगी। चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही राज्य में आचार संहिता लागू हो गई है।  हालांकि कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर चुनाव आयोग ने प्रचार करने के तरीकों में बदलाव किया है।

चुनाव के दौरान रैली को लेकर भी चुनाव आयोग ने प्रतिबन्ध लगाया है। कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते 15 जनवरी तक रोड यात्रा, पदयात्रा, बाइक रैली, साइकिल यात्रा और फिजिकल रैली पर पूरी तरह से प्रतिबंध होगा। इस दौरान कोई भी फिजिकल रैली नहीं हो सकेगी। पार्टियां डिजिटल और वर्चुअल तरीकों से प्रचार कर सकती हैं। वहीं डोर टू डोर कैंपेन के दौरान भी 5 लोगों ही इजाजत दी जाएगी। 15 जनवरी के बाद कोरोना की स्थिति और दिशानिर्देशों के हिसाब से चुनाव आयोग आगे निर्देश देगा।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular