लिफ्ट-एस्केलेटर की मार झेल रहे कुलियों की पुकार तेज: धनबाद स्टेशन पर 102 कुलियों ने समायोजन बहाली की मांग उठाई

KK Sagar
2 Min Read

धनबाद। देशभर के कुली समायोजन की लंबित मांग को लेकर चल रहे शांतिपूर्ण आंदोलन के तहत गुरुवार को धनबाद के कुली भी राष्ट्रीय कुली मोर्चा के बैनर तले स्टेशन परिसर में एकजुट हुए। उन्होंने शांतिपूर्ण प्रदर्शन करते हुए अपनी विभिन्न मांगों का विस्तृत ज्ञापन विभागीय अधिकारियों को सौंपा।


रोजगार पर लिफ्ट-एस्केलेटर का बढ़ता प्रभाव

राष्ट्रीय कुली मोर्चा धनबाद के जिला अध्यक्ष शांतनु मुखर्जी और कुली अर्जुन यादव ने बताया कि स्टेशन पर लिफ्ट, एस्केलेटर और ट्रॉली के बढ़ते उपयोग ने उनके रोजगार को गंभीर रूप से प्रभावित किया है। पहले जहां प्रतिदिन पर्याप्त काम मिल जाता था, अब कमाई लगभग समाप्त हो चुकी है और कई परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं।


2008 की ग्रुप-डी योजना को फिर से शुरू करने की मांग

कुली नेताओं ने कहा कि पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव द्वारा 2008 में शुरू की गई कुलियों के ग्रुप-डी में समायोजन योजना कागजात की कमी के कारण कई कुलियों तक नहीं पहुंच पाई थी। अब जब सभी दस्तावेज पूरे हैं, तो सरकार को तत्काल उसी तर्ज पर समायोजन प्रक्रिया फिर शुरू करनी चाहिए।


102 लाइसेंसी कुलियों का संयुक्त ज्ञापन सौंपा

वर्तमान में धनबाद स्टेशन पर 102 लाइसेंसी कुली कार्यरत हैं। सभी कुलियों ने संयुक्त रूप से रेल मंत्रालय, रेलवे बोर्ड और स्थानीय रेल प्रशासन को अपना मांगपत्र सौंपा है। कुलियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन को और बड़ा रूप दिया जाएगा।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....