मिरर मीडिया : निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत लखीमाता कोलियरी समीप बुधवार को भीषण हादसा होने से बच गया जब मुगमा से निरसा की ओर जा रहे एक स्कूली बच्चों से भरा हुआ ऑटो एनएच 2 होते हुए डीएवी स्कूल जा रहा था। उसी समय लखीमाता कोलियरी के सामने एक हाइवा कार अचानक से पलट गई। जिस कारण पहले हाइवा ने एक स्विफ्ट कार को टक्कर मार दी। इधर टक्कर लगते ही कार ने अपना नियंत्रण खो दिया और सीधे स्कूली बच्चों से भरे ऑटो से जाकर टकरा गई। जिस कारण ऑटो में सवार छोटे छोटे बच्चे घायल हो गए। ऑटो में करीब 8 स्कूली बच्चे सवार थे। घायल बच्चों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनसबों का इलाज चल रहा है।
ऑटो चालक वाहिद ने बताया कि वह बच्चों को लेकर डीएवी स्कूल निरसा जा रहा था। तभी ट्रक व कार में टक्कर हो गई। उसके बाद कार असंतुलित होकर ऑटो से टकरा गई। यह तो किस्मत अच्छी थी कि किसी को ज्यादा चोट नही आई।