मिरर मीडिया धनबाद : अहले सुबह धनबाद के पुलिस लाइन के समीप एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर पर चढ़ जाने से दुर्घटना ग्रस्त हो गई है। इस हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई जबकि कार चालक को भी गंभीर चोट आई है। मौके पर स्थानीय लोग पहुंचकर किसी तरह चालक को धनबाद के एसएलएनएमसीएच इलाज के लिए भेजा गया जहां उनकी इलाज जारी है।

प्राप्त जानकारी के अरमान बस के ऑनर आज अहले सुबह तेज रफ्तार के साथ गोविंदपुर की ओर जाने के क्रम में संतुलन बिगड़ गया और कार डिवाइडर पर जा चढ़ी जिससे जोर के आवाज के साथ हुई क्षतिग्रस्त। जिसके बाद चालक को काफी चोट आई इसके बाद स्थानीय लोगों ने किसी तरह चालक को बाहर निकाल कर बेहतर इलाज के लिए धनबाद के एसएलएनएमसीएच भेज दिया गया तथा इस मामले को लेकर स्थानीय सदर थाना पुलिस को सूचित किया गया है जिसके बाद मौके पर धनबाद थाना की पुलिस पहुंचकर क्षतिग्रस्त कार को अपने कब्जे में लेकर थाना ले आई।