मिरर मीडिया : बीएसएस बालिका उच्च विद्यालय के प्रांगण में आज परीक्षा पे चर्चा 2023 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रोजेक्टर पर आयोजित इस कार्यक्रम को उच्च कक्षा के बच्चों एवं शिक्षकों ने ध्यानपूर्वक देखा और सुना।
विद्यालय के शिक्षक दिलीप कुमार कर्ण एवं प्रधानाध्यापिका अंजुला गुप्ता ने देश भर के बच्चों के द्वारा पूछे जा रहे प्रश्नों एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए जा रहे उत्तर को विस्तारपूर्वक बताया और उसे अपनाने को कहा।
बच्चे ज्यादातर कदाचार करने से सबंधित प्रश्न, तनाव से मुक्त रहने के तरीके, एक औसत बच्चे को कैसे परीक्षा हेतु तैयार रहना है आदि प्रश्नों के उत्तर सुनकर काफी उत्साहित दिखे।
बच्चे परेशानी का हल करने, एकाग्रचित बनने सहित अन्य प्रश्नों को सुनकर प्रभावित हुए ।
कार्यक्रम में प्रधानाध्यापिका अंजुला गुप्ता, दिलीप कुमार कर्ण, राकेश, अरविंद, सुषमा, रत्नेश, रश्मि के अलावा बीरेंद्र हंसदा, डीके सिंह, अजीत चतुर्वेदी, अमरजीत सिंह आदि मौजूद थे।